साल 2012 में रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उसके बाद से पिछले मैच तक सीएसके ने 97 मैच खेले और तमाम मैचों में रवींद्र जडेजा सीएसके के लिए मैदान पर उतरे थे.
वहीं, अगर बात महेंद्र सिंह धोनी की करें, तो वो इस सीज़न में दूसरी बार सीएसके की टीम का हिस्सा नहीं हैं. खबरों के मुताबिक धोनी को बुखार है. गौरतलब है कि आईपीएल करियर में ऐसा दो ही मौका आया है, जब महेंद्र सिंह धोनी सीएसके का हिस्सा नहीं रहे हैं. इससे पहले इसी सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी धोनी टीम में नहीं थे.
आपको बता दें कि धोनी ने अब तक 185 मुकाबले खेले हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने आईपीए में अब तक 165 मैच खेले हैं, जिसमें 97 मुकाबले उन्होंने चेन्नई की ओर से खेले हैं. यहां देखिए आईपीएल 2019 की अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है