गले महीने 23 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल सीज़न 12 की तैयारी के लिए आरसीबी ने कमर कस ली है. टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा के साथ टीम आईपीएल की तैयारियों में जुट गई है.


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की तैयारी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अपना पांच दिवसीय शिविर यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू कर दिया जो टीम के कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा मौजूद की निगरानी में काम करेगा.


इस शिविर की शुरुआत रविवार से हो गई जिसमें वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, देवदत्त पल्लीकल, गुरकीरत सिंह मान, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मिलिंद कुमार, प्रयास रे बर्मन और शिवम दुबे हिस्सा ले रहे हैं. इस टीम में मिलिंद कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाए हैं. जबकि नीलामी में चर्चा का विषय रहे प्रयस रॉय बर्मन भी टीम का हिस्सा हैं.


गैरी और नेहरा की निगरानी में ये कैम्प पांच दिनों तक चलेगा. इस कैम्प में शामिल गो रहे सभी खिलाड़ी यो-यो टेस्ट से भी गुज़रेंगे. जिसमें इनकी फिटनेस का अंदाज़ा लगाया जाएगा कि ये खिलाड़ी मैच फिट हैं या नहीं.


इस शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा. यो-यो टेस्ट में खिलाड़ियों को परखने का जिम्मा ट्रेनर ए.आई. हर्षा, इवान स्पीचली और श्रवण कुमबागवडाना पर होगा.


पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने सीज़न 12 के लिए नौ खिलाड़ियों पर 16.5 करोड़ खर्च किए थे. जिसमें से उन्होंने 5 करोड़ की रकम में शिवम दूबे. जबकि 3.2 करोड़ में अक्षदीप नाथ और 1.5 करोड़ में 16 साल के स्पिनर प्रयस रॉस बर्मन को खरीदा है.


ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने इस सीज़न ब्रैंडन मैक्कलम, कॉरी एंडरसन, सरफराज़ खान और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया था.