पिछले तीन मैचों से जीत की पटरी पर लौटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट के बीच में ही एक और बड़ा झटका लगा है. हाल ही में टीम के साथ जुड़े तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.


क्रिकइंफो के हवाले से मिली खबर के मुताबिक डेल स्टेन कंधे में चोट की वजह से आईपीएल के बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. स्टेन के कंधे में चोट के साथ-साथ सूजन है जिसकी वजह से वो आगे के मैचों में आरसीबी के खेमे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.


कल रात बैंगलोर और पंजाब के मुकाबले में भी स्टेन टीम का हिस्सा नहीं था. टॉस के वक्त कप्तान विराट कोहली ने इसकी जानकारी दी कि स्टेन आज प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.


डेल स्टेन आरसीबी के साथ आठवें मैच के बाद जुड़े थे और उनकी मौजूदगी में आरसीबी ने दो मुकाबले खेले और दोनों में टीम को शानदार जीत मिली थी. स्टेन ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित कर दिया था और ऐसा लगने लगा था कि अपने पहले आठ में से 7 मैच गंवा बैठी आरसीबी की टीम अब पटरी पर लौट आई है. लेकिन अब एक बार फिर से स्टेन का बाहर होना आरसीबी के लिए चिंता का विषय है.


आरसीबी को टीम अभी टूर्नामेंट की लीग स्टेज में तीन मैच और खेलने है और ऐसे में स्टेन की गैर-हाज़िरी उनके लिए परेशानी का सबब है.