वर्ल्ड क्रिकेट का नंबर एक बल्लेबाज़ और सबसे बड़ी टीम का कप्तान भी अपने पास होने के बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 11 साल बाद भी अपने पहले खिताब के लिए तरस रही है.


लेकिन इस बार आरसीबी ने अगले सीज़न की टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है और कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीज़न रिलीज़ कर दिया है. आरसीबी ने घोषणा की कि उसने 2019 सत्र के लिए अपने 23 खिलाड़ियों में से सिर्फ 14 को रिटेन किया है.


आरसीबी ने अपनी पिछले सीज़न की टीम से दिग्गज ब्रैंडम मैक्कलम, क्रिस वोक्स जैसे दिग्गज़ों को बाहर कर दिया है. इससे ये भी साफ हो गया है कि एक बार फिर से अगले सीज़न की बोली के वक्त आरसीबी के पास बैंक में अब मोटी रकम होगी.


पिछले सीज़न आरसीबी की टीम एक बार फिर से खराब प्रदर्शन कर नॉक-आउट से बाहर रही थी.


टीम ने ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स समेत कॉरी एंडरसन, सरफराज़ खान, मुरुगन अश्विन, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी और पवन देशपांडे जैसे बड़े नामों को भी छोड़ने का फैसला किया है.


जबकि आरसीबी की टीम ने कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज़ों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों पर अपना भरोसा कायम रखा है. उन्होंने मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोईन अली, टिम साउदी, नाथन कुल्टर नाइल जैसे खिलाड़ियों को अगले सीज़न के लिए रिटेन किया है.


वहीं उन्होंने मंदीप सिंह के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को भी चुना है.


रिटेन खिलाड़ियों की सूची: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोईन अली, टिम साउदी, नाथन कुल्टर नाइल.


रिलीज़ खिलाड़ी: ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स समेत कॉरी एंडरसन, सरफराज़ खान, मुरुगन अश्विन, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी और पवन देशपांडे.