IPL 2019, RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
आईपीएल सीजन-12 के 17वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के सीजन-12 में आज 17वां मैच खेला जा रहा है. मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
सीजन-12 में आरसीबी का यह पांचवा मैच है. अबतक खेले गए चारों मैच में आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली चाहेंगे की हार के इस क्रम को तोड़ कर सीजन में पहली जीत दर्ज करे.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है. केकेआर इस सीजन में अबतक कुल तीन मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.
केकेआर के खिलाफ घरेलू मैदान पर आरसीबी ने इस मुकाबले में अपनी टीम में कुल दो बदलाव किए हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर और तेज गेंदबाज उमेश यादव को कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है.
इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में टिम साउदी और पवन नेगी को शामिल किया गया है.
वहीं केकेआर ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. चोट की वजह से पिछले मैच में नहीं खेलने वाले सुनिल नरेन की टीम में वापसी हुई है जबिक निखिल नाइक को प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
टीम:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, टीम साउदी, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा, सुनिल नरेन, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

