एक, दो, तीन, चार ये एक ऐसा शब्द जिसे मौजूदा समय में विराट से ज्यादा शायद ही कोई और खिलाड़ी अपने ज़हन से निकालना चाह रहा होगा. जी हां, आईपीएल सीज़न 12 में आरसीबी की टीम अब तक खेले अपने चारों मुकाबले गंवा चुकी है, ऐसे में अब उसकी कोशिश होगी कि आज अपने घरेलू मैदान पर वो ना सिर्फ जीत का परचम लहराए बल्कि एक बार फिर से खिताब की दौड़ में बन जाए.


शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद पहली जीत की तलाश में जुटी रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच के लिये टीम में कई बदलाव कर सकती है.


बेंगलोर का प्रदर्शन इस आईपीएल में अभी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में निराशाजनक रहा है. कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी संघर्षरत टीम अब भी सही संतुलन नहीं बना पायी है लेकिन संयोजन के साथ प्रयोग जारी रहेंगे.


उसने अपना पिछला मैच जयपुर में राजस्थान रायल्स से सात विकेट से गंवाया था और अब उसका सामना केकेआर से होगा जो काफी संतुलित नजर आ रही है. कोलकाता की टीम ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं.


बेंगलोर ने इससे पहले आखिरी बार मई 2016 में केकेआर को ईडन गार्डन्स में हराया था. इन दोनों टीमों के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो पिछले तीन मैच खेले गये हैं उनमें बेंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.


कप्तान विराट समेत बल्लेबाज़ों का निराशाजनक प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब है. खुद कप्तान ने भी चार मैचों में 20 रन से भी कम औसत से रन बना पाये हैं. पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ही अभी तक 20 से अधिक औसत से रन बना सके हैं.


चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच में बेंगलोर की टीम केवल 70 रन पर आउट हो गयी थी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलोर के गेंदबाज नहीं चले. इस मैच में हैदराबाद ने 232 रन बनाये. इसके बाद बेंगलोर ने आठ ओवर के अंदर 35 रन पर छह विकेट गंवा दिये और टीम आखिर में 113 रन पर आउट हो गयी. उसे 118 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.


राजस्थान रायल्स के खिलाफ भी बेंगलोर का शीर्ष क्रम नहीं चल पाया. लगातार लचर प्रदर्शन के बाद बेंगलोर बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर सकता है.


अपनी खराब फार्म के बावजूद कोहली और डिविलियर्स व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. कोहली को सुरेश रैना के बाद टी20 में 8000 रन पूरा करने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर बनने के लिये केवल 17 रन की दरकार है. डिविलियर्स को बेंगलोर की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिये 15 रन चाहिए.


गेंदबाजी में भी बेंगलोर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. युजवेंद्र चहल को छोड़कर बेंगलोर के अन्य गेंदबाजों ने काफी रन लुटाये और उन्हें अपेक्षित सफलताएं भी नहीं मिली हैं.


जहां तक कोलकाता नाइटराइडर्स की बात है तो वह भले ही पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से सुपरओवर में हार गया लेकिन उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. उसके बल्लेबाज नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रोबिन उथप्पा और शुभमान गिल शानदार फार्म में हैं.


रसेल ने अपनी पावर हिटिंग का अब तक बेजोड़ नमूना पेश किया है. चहल और उनके साथियों के लिये रसेल को रोकना चुनौती होगी. राणा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभाव छोड़ा है.


टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, शिमरॉन हेटमेयर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार , गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी.


कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमान गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नारायण, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, नितीश राणा, निखिल नाइक, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गुरनी, केसी करियप्पा और यारा पृथ्वीराज.


मैच रात आठ बजे से शुरू होगा.