इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
आईपीएल सीजन-12 में आरसीबी की टीम को अबतक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में विराट कोहली की अगुवाआई वाली आरसीबी की टीम चाहेगी कि पंजाब को हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करें.
पंजाब के खिलाफ इस मैच में आरसीबी की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. बेंगलोर ने अपनी टीम में टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया है.
वहीं पंजाब की टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. आरसीबी के खिलाफ पंजान ने अपनी टीम में करुण नायर की मयंक अग्रवाल, हरडस वोजेएलिन की जगह एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत की जगह मुरुगन अश्विन और डेविड मिलर की जगह निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया है.
टीम:
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन.