कल रात आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच रद्द होने का नतीजा ये निकला की विराट कोहली की टीम आईपीएल से पूरी तरह से बाहर हो गई और राजस्थान की आगे की राह बेहद मुश्किल हो गई. हालांकि बारिश के बीच मिले वक्त में जितना भी मुकाबला खेला गया वो बेहद रोमांचक था.


दरअसल देर हो जाने की वजह से अंपायर्स ने मैच को पांच पांच ओवर का कराने का फैसला किया था. बैंगलोर ने अपनी पारी खेली भी. आरसीबी के कप्तान कोहली ने तो पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर बारिश में फंसे मैच को मज़ेदार बना दिया था. बाद में श्रेयस गोपाल की हैट्रिक ने दर्शकों को और रोमांचित कर दिया.



इसी बाच बैंगलोर की पारी में एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जो बेहद शानदार था. हुआ यूं कि बैंगलोर की पारी का तीसरा ओवर रियान पराग को थमाया गया. उन्होंने पहली चार गेंदों पर नौ रन दिए और पांचवी गेंद पर गुरकिरत सिंह को महिपाल लोमरोर के हाथों कैच करा दिया.

गुरकिरत सिंह का विकेट लेने के बाद रियान पराग इतने खुश हुए कि पिच पर असम का मशहूर बिहू डांस करने लगे. आपको बता दें कि रियान का जन्म असम के गुवाहाटी में हुआ है.

आपको बता दें कि कल के मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम ने 3.2 ओवर के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और मैच रद्द कर दिया गया.