दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अब्राहम डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग-बिग बैश में खेलने की इच्छा जाहिर की है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक बीते साल अप्रैल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस बेहतरीन बल्लेबाज के लिए बीबीएल की कई टीमों के बीच होड़ होगी.

वेबसाइट ने आगे लिखा है कि डिविलियर्स के मैनेजर ने लीग के कई क्लबों से सम्पर्क किया है. 37 साल के डिविलियर्स आईपीएल के 12वें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं और नौ मैचों में 307 रन बना चुके हैं. इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं.



मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 8765 रन बनाए हैं.  उन्होंने 228 वनडे मैचों में 9577 रन अपने खाते में जोड़े हैं, जबकि 78 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 1672 रन बनाए हैं.