23 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल 11 के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन इसी साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप से ठीक पहले होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक अनाउंस नहीं किया गया है.


18 दिसंबर को जयपुर में हुए ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुनकर ये एलान कर दिया था कि अब वो आईपीएल के अगले सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन आईपीएल शुरु होने में अब 45 दिनों से भी कम समय बचा है ऐसे में अब तक टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है.


लेकिन अब ऐसी खबर आई है जिसमें भारत में इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों और आईपीएल तारीखों का ज़िक्र है.


जी हां, समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आईपीएल 2019 का शेड्यूल आगामी लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा के बाद ही जारी किया जाएगा.


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव और आईपीएल 2019 का आयोजन लगभग आसापास ही होना है. जिसके कारण बीसीसीआई लोकसभा चुनाव की तारीखों के घोषित होने का इंतजार कर रहा है.


इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यही है कि आईपीएल का शेड्यूल आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों को ध्यान में रखकर बनाया जाए. जिससे की लोकसभा चुनावों की तारीख और आईपीएल के शेड्यूल में टकराव ना के बराबर हो. खबरों के मुताबिक ये फैसला सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.


साल 2014 में लोकसभा चुनाव नौ चरणों में हुआ था. इस बार का चुनाव भी देशभर का है जिसके एक से अधिक चरणों में होने की संभावना है. जबकि आईपीएल के मैच 23 मार्च से शुरु होकर मई के तीसरे हफ्ते तक चलने की संभावना है.


इससे पहले साल 2009 में लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के दूसरे संसकरण का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. जबकि साल 2014 में आईपीएल और लोकसभा चुनाव की तारीखें टकराई थीं लेकिन फिर भी आईपीएल संचालन समिति ने ऐसा शेड्यूल तैयार किया जिससे दोनों ही आयोजनों में सामंजस्य बैठ सका.


इस बार भी इस वजह से ही आईपीएल समिति लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान का इंतज़ार कर रही है.