कहते हैं आपका दिन खराब हो तो आप जीती हुई बाज़ी भी हार जाते हैं और अगर आपकी किस्मत आपका साथ दे तो फिर आप हारी बाज़ी को भी अपने नाम कर जाते हैं. कल कुछ ऐसा ही हुआ किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मैच में. जहां पर मुंबई की टीम ने हारी हुई बाज़ी को जीत लिया, जबकि पंजाब की टीम 197 रन बनाने के बावजूद जीती हुई बाज़ी को आखिरी गेंद पर गंवा बैठी.
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल के शतक की मदद से 197 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने आखिरी गेंद पर इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. लेकिन आखिरी ओवर में किस तरह से ये मैच कभी मुंबई तो कभी पंजाब और फिर आखिर में मुंबई की झोली में आ गिरा. आइये जानते हैं कैसे आखिरी ओवर में मुंबई की टीम ने जीत ली बाज़ी.
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 15 रनों की ज़रूरत थी.
आखिरी ओवर का रोमांच:
पहली गेंद: अश्विन ने अंकित राजपूत को गेंद सौंपी, स्ट्राइक पर थे केरोन पोलार्ड लेकिन राजपूत ने यहां गलती कर दी और वो फुलटॉस गेंद पर छक्का खा बैठे. इतना ही नहीं ये गेंद नो बॉल भी रही. (7 रन, नो बॉल)
पहली गेंद: अगली गेंद पर भी पोलार्ड ने फ्री हिट का फायदा उठाया और फुटटॉस गेंद को फ्लिक करके चार रन और बटोर लिए. अब लगने लगा कि मैच मुंबई की झोली में आसानी से चला जाएगा. (4 रन)
दूसरी गेंद: अब मुंबई को जीत के लिए 5 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी. लेकिन इस बार अंकित ने शॉर्ट गेंद पर पोलार्ड को फंसा दिया और वो बाउंड्री पर डेविड मिलर के हाथों लपके गए. (विकेट)
तीसरी गेंद: अंकित ने एक बार फिर फुलटॉस गेंद फेंकी लेकिन इस पर अल्ज़ारी जोसेफ कोई भी रन नहीं ले सके. अब मुंबई को आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी.
चौथी गेंद: अंकित ने एक अच्छी चौथी गेंद फेंकी जिसपर जोसेफ महज़ एक रन ही ले सके. अब मुंबई को दो गेंदों में 3 रनों की दरकार थी.
पांचवी गेंद: ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल चाहर स्ट्राइक पर आए, उन्होंने इस गेंद पर 1 रन ले लिया. अब मैच फंस चुका था क्योंकि आखिरी गेंद पर मुंबई को दो रनों की दरकार थी.
छठी गेंद: ओवर की आखिरी गेंद पर जोसेफ स्ट्राइक पर आए, उन्हें अंकित ने फुलटॉस गेंद फेंकी, जोसेफ ने समझदारी दिखाते हुए इस गेंद को सीधे बल्ले से स्ट्रेट खेल दिया. जिस पर दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ रफ्तार से दौड़ते हुए 2 रन पूरे कर लिए और मुंबई को जीत दिला दी.
देखें वीडियो: