IPL 2019: दिल्ली की पिच ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को किया हैरान
IPL 2019: अपने घरेलू मैदान पर टीम की हार के बाद टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग इससे बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह की धीमी पिच की उम्मीद नहीं थी और फिरोजशाह कोटला की इस पिच ने उन्हें काफी हैरान कर दिया है.
कल रात आईपीएल सीज़न 12 का अहम मैच दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेला गया, इस मैच में मेहमान टीम सनराइज़र्स हैदराबाद ने मेज़बान टीम दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से धूल चटा दी. दिल्ली के लिए इस मैच में हार की बड़ी वजह रही दिल्ली की पिच. जिसने बल्लेबाज़ों से ज्यादा गेंदबाज़ों की मदद की और टॉस ने भी दिल्ली की हार में अहम भूमिका निभाई.
अपने ही घरेलू मैदान पर टीम की हार के बाद टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग इससे बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह की धीमी पिच की उम्मीद नहीं थी और फिरोजशाह कोटला की इस पिच ने उन्हें काफी हैरान कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विरोधी टीम की गेंदबाज़ी शानदार रही.
पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की. यह कहना उचित होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया. मैच से पहले मैदानकर्मियों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात के लिए उनके (सनराइजर्स) पास काफी कुशल गेंदबाज हैं. मोहम्मद नबी ने पावरप्ले में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता है कि इस विकेट पर अच्छी शुरुआत की जरूरत है लेकिन हम आज ऐसा नहीं कर पाए. इससे भी बदतर हुआ कि हमने काफी कैच छोड़ दिए. अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद चीजें अलग होती.’’
पोंटिंग ने कहा कि उन्हें अपने खेल के कुछ विभागों में सुधार करना होगा और अपने घरेलू मैदान पर विरोधी टीमों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है. यह हमारा घरेलू मैदान है और हमें यहां अन्य टीमों से बेहतर खेलना होगा. लेकिन अब तक यहां तीन में से दो मैचों में विरोधी टीम ने हालात से हमारी तुलना में बेहतर सामंजस्य बैठाया है. निश्चित तौर पर हमें इसमें सुधार करना होगा.’’
दिल्ली के कुछ खिलाड़ी काफी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे जिस पर पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि शाट चयन गलत था. हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी भी क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाए. 130 रन के स्कोर का बचाव करना आसान नहीं है. हम धीमी पिच पर भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 160-165 रन की उम्मीद करते हैं.’’
पोंटिंग ने हालांकि गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि बल्लेबाजों को इन हालात में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजी काफी अच्छी फार्म में हैं. हमने जो मैच जीते उन्हें देखिए. ऋषभ मुंबई के खिलाफ मैन आफ द मैच रहा. पृथ्वी साव यहां कोलकाता के खिलाफ मैन आफ द मैच रहा. इस प्रारूप में जीत का फार्मूला सामान्य है. अगर आपके शीर्ष तीन या चार में से कोई बल्लेबाज 70 या 80 रन बनाता है तो आफ काफी मैच नहीं गंवाओगे.’’
पोंटिंग ने कहा कि वह इस तरह की पिच पर कभी सनराइजर्स का सामना करना पसंद नहीं करेंगे और अगर आगे भी इसी तरह की पिच रही तो उन्हें टीम संयोजन पर पुनर्विचार करना होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘पिच दोनों टीमों के लिए समान थी. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेगो कि क्या मैं इस तरह के विकेट पर सनराइजर्स से खेलना चाहूंगा तो मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. यह पूरी तरह से उनके अनुकूल था. उनके पास शानदार स्पिनर हैं और उनके सभी गेंदबाज धीमी गेंद फेंकते हैं और इस पिच पर अगर आप धीमी गेंद फेंकते हैं तो फिर रन आपके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है. लेकिन अगर पिच इसी तरह की रहती है तो हमें अपनी टीम पर पुनर्विचार करना होगा.’’