इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करने का उनकी टीम को फायदा मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमसे सवाल पूछे गए कि कुछ मैचों में कुछ खिलाड़ियों को बाहर क्यो नहीं किया, लेकिन मेरा मानना है कि जब आपकी टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हों तो उन पर भरोसा रखना चाहिए. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. इस तरह के टूर्नामेंट में एक अच्छी पारी की जरूरत होती है.’’ यहां देखिए आईपीएल 2019 की अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ जैसे खिलाड़ियों ने विश्व कप को लेकर कुछ सोचा होगा, लेकिन मुंबई के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 78 रन बनाकर उसने हमें जीत दिलाई. मुझे खुशी है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसने फिर फॉर्म हासिल किया. उसके जैसे खिलाड़ी से इस तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा रहती है कि वह सीज़न में तीन या चार मैच जिता दे. उसने हमें दो मैच जिताएं हैं और फॉर्म में रहने पर आगे भी जितायेगा.”

दिल्ली कैपिटल्स के अब 11 मैचों में 14 अंक हैं, जिसमें सात जीत और चार हार शामिल है. पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

सबसे अच्छी जीत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद पर हैदराबाद में मिली 39 रन से जीत खास थी, क्योंकि हार की कगार पर पहुंचकर टीम जीती थी.