एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2019: पोंटिंग ने कहा, ऋषभ पंत को जिम्मेदारी के साथ खेलने की जरूरत
IPL 2019: ऋषभ पंत ने इस सीजन में अबतक नाबाद 78, 25, 11, 39, 5 और 18 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने कहा, "मैं चाहता हूं कि वह पूरी आजादी के साथ खेलें और हर गेंद को छक्का लगाने के अलावा और विचार उनके दिमाग में न आए."
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अधिक जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंत को उस समय अपना विकेट नहीं गंवाना चाहिए जिस समय टीम को उनकी खास जरुरत होती है.
पोंटिंग ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले कहा, "उन्हें यह समझना होगा कि हमें हर मैच के अंतिम चार ओवरों में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "अब तक कुछ ऐसे करीबी मैच रहे हैं, जिसमें हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पारी के अंतिम छोर पर नहीं होते हैं. मैं उन्हें धीमी बल्लेबाज करने और समय लेने के लिए नहीं कहने जा रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते है तो हम जीतते हैं."
पंत ने इस सीजन में अबतक नाबाद 78, 25, 11, 39, 5 और 18 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने कहा, "मैं चाहता हूं कि वह पूरी आजादी के साथ खेलें और हर गेंद को छक्का लगाने के अलावा और विचार उनके दिमाग में न आए."
कोच ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर होते देखा है. हमने पिछले साल की नीलामी में उन्हें एक युवा खिलाड़ी के रूप में लिया था, जो किसी भी टी-20 क्रिकेट में नहीं खेले थे. जब मैंने उन्हें ट्रायल्स में देखा तो मुझे लगा कि वह खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिछले साल और इस साल भी अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है."
पोंटिंग ने कहा, "अगर वह सुधार करते हैं तो मुझे यकीन है कि वह इस टूर्नामेंट के मुख्य रन स्कोरर में से एक होंगे."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion