आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सीजन-12 में धमाकेदार शुरुआत की है. इस सीजन में पंत ने दो मैच में 103 रन बनाए हैं.


हालांकि विकेकीपिंग की वजह से पंत को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के 10वें मैच में विकेट के पीछे पंत ने एक शानदार कैच लपक कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.


ऋषभ पंत ने मैच के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस लिन का एक शानदार कैच लपका. लिन केकेआर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक हैं ऐसे में उनका कैच लपक कर पंत ने अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई.


 

कगिसो रबादा की शानदार बाउंसर पर जिस समय लिन आउट हुए वह 17 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे थे. लिन ने अपनी इस पारी में तीन चौके लगाए थे.


आपको बता दें कि दिल्ली की टीम इस सीजन में अपना तीसरा मैच खेल रही है. इससे पहले दिल्ली की टीम ने दो मैचों में से एक में जीत हासिल की जबकि एक मुकाबले में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


वहीं केकेआर की टीम ने सीजन-12 में शानदार शुरुआत करते हुए अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में दिल्ली की टीम चाहेगी की केकेआर को इस हराकर जीत की राह पर लौटे.