मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया. यह चेन्नई की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने घर एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इस सीजन की पहली हार है.


मुंबई ने चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई 17.4 ओवरों में 109 रनों पर ही ढेर हो गई.


यह चेन्नई की इस सीजन में अपने घर में पहली हार है. इससे पहले उसने अपने घर में पांच मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी. और इस हार के पीछे चेन्नई के लिए सबसे बड़ा कारण रहा कप्तान एमएस धोनी का कल के मैच से गैर-हाज़िर रहना. धोनी की कमी इस कदर सीएसके पर हावी हुई कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


इस जीत से खुद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद इस बात को स्वीकारा कि धोनी के ना होने से उनकी टीम को अलग तरह का बूस्ट मिला.


मैच के बाद रोहित बोले, ''हमारे लिए भी टॉस हारना अच्छा रहा. हम लक्ष्य का पीछा ही करते. क्योंकि हम जानके हैं कि पहले बल्लेबाजी करें या पहले गेंदबाजी हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. टॉस हमारे कंट्रोल में नहीं होता है. लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. क्योंकि चेन्नई में आकर खेलना कभी भी आसान नहीं होता. आपको हर विकेट और रन के लिए कड़ी मशक्कत करनी होती है.''


वहीं रोहित शर्मा ने अपने युवा गेंदबाज़ राहुल चाहर की भी तारीफ की और कहा, ''चाहर बहुत कॉन्फिडेंट युवा खिलाड़ी है. उसने मेरा काम आसान कर दिया. उसके पास वेरिएशन भी है और स्किल्स भी. साथ ही वो ये जानता है कि उसे क्या करना है. राहुल का अच्छा प्रदर्शन करना हमारे लिए ही नहीं टीम इंडिया के लिए भी अच्छा संकेत है.''


वही सीएसके कप्तान एमएस धोनी के ना होने पर रोहित ने कहा, ''जब भी कभी धोनी नहीं खेलते हैं तो फिर किसी भी विरोधी टीम को एक अलग ही बूस्ट मिल जाता है. खासकर जब वो नहीं होते और उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करना हो तो फिर यहां उनके लिए मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. हालांकि वो बीमार थे और इसपर किसी का ज़ोर नहीं चलता.''



वहीं साथ ही रोहित ने अपनी टीम को साफ संदेश देते हुए ये कह दिया है कि उन्हें अभी ऐसा ही क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि वो अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंचे हैं और पॉइंट्स टेबल हर रोज़ बदल रही है.