IPL 2019: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 150 रनों का लक्ष्य
आईपीएल सीजन-12 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया.
कगिसो रबादा (21 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल सीजन-12 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने 16 के स्कोर पर पार्थिव पटेल (9) और 40 के स्कोर पर अपने विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (17) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई जिसके कारण वह बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाई.
बेंगलोर की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 41 और मोइन अली ने 18 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा 37 रन की साझेदारी की.
उनके अलावा अक्षदीप नाथ ने 19, मार्कस स्टोयनिस ने 15 और टिम साउदी ने नाबाद नौ रन बनाए. बेंगलोर ने अंतिम चार ओवर में 35 रन बनाए और चार विकेट भी गंवाए.
दिल्ली के लिए रबादा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. इन चार विकेटों में कोहली और डिविलियर्स के विकेट भी शामिल हैं. उनका टी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
रबादा के अलावा क्रिस मोरिस ने दो और अक्षर पटेल तथा संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया.