एक्सप्लोरर
Advertisement
RR vs CSK Match Preview: घरेलू मैदान पर जीत की आस लिए चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स की टीम
RR vs CSK Match Preview: पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 के 25वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जीत की जंग होगी. ये मुकाबला जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस लीग में जब दोनों टीमें पहली बार आमने सामने हुई थीं, तो राजस्थान को चेन्नई के हाथों 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब राजस्थान की टीम उस हार का बदला लेने के मकसद से भी मैदान पर उतरेगी.
पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी.
चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है.
चेन्नई ने लीग में अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत दर्ज की है, जबकि एक में ही उसे हार मिली है. टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है.
टीम के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था. तेज गेंदबाज दीपक चहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाजी में अंबाती रायडु फॉर्म में लौटना चाहेंगे. रायडु को छोड़कर फॉफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डेथ ओवरों में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के जड़ी बूटी का काम कर रही है. दूसरी तरफ, राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है. युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहे हैं. यहां देखें, पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो कैसा हुआ था मुकाबला...All the little super things during the safari between #Yellove Arena and Pink City! #WhistlePodu #RRvCSK 🦁💛 pic.twitter.com/UP1RPyCeAf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 11, 2019
इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने की जरुरत है. राजस्थान ने पांच मैचो में केवल एक जीते हैं, जबकि चार हारे हैं. टीम दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.
टीमें
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion