IPL 2019, RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल सीजन-12 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता है. कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाय मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दोनों टीम इस मुकाबले में चार-चार विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर रही हैं. राजस्थान ने अपनी टीम में स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को जगह दी है. राजस्थान की टीम में स्मिथ की एक साल बाद वापसी हो रही है.
पिछले साल बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद स्मिथ के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया था.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मुकाबल में युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, निकोलस पूरन, सैम करन और मुजीब उर रहमान के साथ मैदान पर उतर रही है.
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौथम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत.