मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. आज राजस्थान रॉयल्स की टीम आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 12वें सीज़न के अहम मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. मुंबई के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान ने बेन स्टोक्स को आज टीम से बाहर रखने का फैसला किया है.
पिछले दो मैचों में राजस्थान को हार मिली है. ऐसे में मुंबई के खिलाफ वह अपनी लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी.
राजस्थान को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दी थी तो वहीं मुंबई इस मैच में पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करते हुए आ रही है.
राजस्थान की टीम इस सीज़न बुरी तरह से फ्लॉप नज़र आई है, अब तक खेले कुल 6 मुकाबलों में से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, वहीं बाकी पांच में उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आज राजस्थान रॉयल्स की टीम से उसके सबसे बड़े ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर लिआम लिविंगस्टोन टीम में शामिल किए गए हैं. वहीं कृष्णप्पा गौथम की भी टीम में वापसी हुई है. युवा स्टार रियान पराग को टीम से बाहर रखा गया है.
दूसरी तरफ मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है और उसने अपने पिछले तीनों मैच जीतकर विरोधी टीमों को एक कड़ा संदेश दिया है. आज मुंबई से पार पाना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा. मुंबई के लिए अच्छी खबर यही है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा आज वापसी कर रहे हैं जबकि पिछले मैच में खेले सिद्धार्थ लाड आज बाहर हो गए हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी का दारोमदार रोहित पर होगा लेकिन उन्हें क्विटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, युवा ईशान किशन से भी अच्छी पारियों की उम्मीद है. मुंबई की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी उसका निचला क्रम है जहां पोलार्ड और हार्दिक पांड्या हैं. इन दोनों ने इसी सीजन में कई मैचों में अंत में तेज पारी खेल टीम को बड़ा स्कोर प्रदान किया है.
राजस्थान की बल्लेबाजी जरूर उसे जीत दिला सकती है. बल्लेबाजी में उसके पास जोस बटलर, संजू सैमसन जैसे नाम हैं, लेकिन चेन्नई के खिलाफ यह सभी विफल रहे थे. राजस्थान के बल्लेबाजों में बेशक दम तो है लेकिन निरंतरता की कमी उसकी परेशानी है. कप्तान अजिंक्य राहणे का बल्ला भी खामोश ही रहा है. वहीं स्टीवन स्मिथ उस फॉर्म में नहीं दिखे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
मुंबई की मजबूत गेंदबाजी के सामने उसे और परेशानी हो सकती है. जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाले हुए हैं तो वहीं स्पिन में क्रुणाल पांड्या और लेग स्पिनर राहुल चाहर ने उम्दा प्रदर्शन किया है.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अल्ज़ारी जोसेफ, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्ये रहाणे, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, लिआम लिविंगस्टोन, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.