IPL 2019: सीजन-12 में पहली जीत की तलाश में भिड़ेगी राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी.
![IPL 2019: सीजन-12 में पहली जीत की तलाश में भिड़ेगी राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ipl 2019 rr vs rcb match preview rajasthan seek finishing touches bangalore hope for batting to fire as teams gun for maiden win IPL 2019: सीजन-12 में पहली जीत की तलाश में भिड़ेगी राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-design-62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी. मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं. राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है. बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है. वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी.
मनकाडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे. बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का बैन लगने के बाद लौटे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है.
युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं. अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है.
अपने डबूते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.
गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं. टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी.
वहीं अगर बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी. कोहली और एबी डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)