IPL 2019: भुवनेश्वर कुमार पर टूटा संजू सैमसन का कहर, एक ओवर में बना डाले 24 रन
आईपीएल सीजन-12 के आठवें मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने भुवनेश्वर कुमार की एक ओवर में 24 रन बना डाले.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धमाकेदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली. संजू का सीजन-12 में यह पहला और आईपीएल में दूसरा शतक था. संजू सैमसन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सनराइजर्स के मजबूत गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया.
संजू ने अपनी पारी में कुल 10 चौके और चार छक्के लगाए.संजू ने सबसे अधिक सनराइजर्स के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रन बनाए. संजू सैमसन ने अपना आक्रमक खेल दिखाते हुए मैच के 18वें ओवर में भुवी के ओवर में 24 रन बनाए.
इस ओवर में संजू ने चार चौके के साथ एक छक्का भी लगाया जबिक दो रन दौड़ कर लिए. भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स के सबसे मंहगे गेंदबाज भी साबित हुए. भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 55 रन खर्च किए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
भुवनेश्वर के बाद संदीप शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे मंहगे गेंदबाज रहे. संदीप ने चार ओवर में 38 रन खर्च किए जबकि उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली.
सनराइजर्स के से लिए सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान और शाहबाज नदीम रहे. दोनों गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला. राशिद खान ने राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को आउट किया.
वहीं शाहबाज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को 70 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया.