IPL 2019: सीजन-12 के लिए लुंगी एनगिडी की जगह सीएसके ने स्कॉट कुगलेइजन को किया टीम में शामिल
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह टीम में न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेइजन को शामिल किया है.
![IPL 2019: सीजन-12 के लिए लुंगी एनगिडी की जगह सीएसके ने स्कॉट कुगलेइजन को किया टीम में शामिल ipl 2019 scott kuggeleijn replaces lungi ngidi in csk squad IPL 2019: सीजन-12 के लिए लुंगी एनगिडी की जगह सीएसके ने स्कॉट कुगलेइजन को किया टीम में शामिल](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/000_1D34J1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2019 के पूरे सीजन से बाहर हो हो चुके लुंगी एनगिडी के स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेइजन को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सीजन-12 के शुरु होने से पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
27 साल के कुगलेइजन को सीएसके की टीम ने एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. कुगलेइजन न्यूजीलैंड के लिए दो वनडे और चार टी-20 मैच खेल चुके हैं. चार में से तीन टी-20 मैच कुगलेइजन ने भारत के खिलाफ खेला है.
सीएसके के मुख्य कोच ने कहा, ''लुंगी एनगिडी के बाहर के होने के बाद हम एक ऐसे खिलाड़ी के तलाश में थे जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सके. कुगलेइजन में वह काबिलियत है कि वह दोनों डिपार्टमेंट में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
हालांकि निजी कारणों की वजह से सीजन-12 से बाहर हुए डेविड विली की जगह अबतक किसी खिलाड़ी को लेने का एलान नहीं किया गया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 2018 में तीन मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर विली ने कहा, ‘‘हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी को थोड़ी परेशानी है इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना होगा वह पूरी तरह से ठीक रहे. इस वजह से मैं आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल पाउंगा. ’’
आपको बता दें कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने सीजन-12 में भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए अबतक खेले गए दो मैचों में जीत दर्ज की है. आईपीएल की सबसे अनुभवी टीमों में से सीएसके चाहेगी की इस सीजन में भी खिताब अपने नाम कर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)