मुंबई इंडियंस की आर्मी ने किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई के किले में 3 विकेट से पस्त कर अपनी पिछली हार का बदला पूरा कर लिया. इस जीत के असली हीरो रहे मुंबई टीम के कार्यवाहक कप्तान केरोन पोलार्ड जिन्होंने 31 गेंदों में 83 रनों की ऐसी आतिशी पारी खेली कि फिर मैच पंजाब के हाथों से पूरी तरह से निकल गया.


लेकिन इस जीत के बाद पोलार्ड का अपने बेटे के साथ मैदान पर प्यार का ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं पोलार्ड ने इस मैच में जीते अपने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को भी अपनी पत्नी को उनके बर्थडे गिफ्ट के रूप में समर्पित कर दिया.


मैच के बाद जैसे ही पोलार्ड अपनी मैन ऑफ दी मैच ट्रॉफी लेकर वापस आए तो उनके बेटे ने उन्हें गला लगा लिया. इस पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और दोनों ही इस लम्हे में बेहद खुश नज़र आ रहे थे.


पोलार्ड के बेटे केडन ने इस वीडियो में अपने पिता केरोन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और अपनी मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाए भी भेजी. खुद पोलार्ड ने इस जीत को अपनी पत्नी को उनका बर्थडे गिफ्ट बताया.


आइये देखें ये प्यारा वीडियो: 



मैच में क्या हुआ:
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया.


पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. मुंबई ने केरन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.