धवन ने कहा, "हमारे लिए यह शानदार सीजन रहा है. हमें पोटिंग और गांगुली से अच्छा समर्थन मिला है. इनका बतौर कप्तान पूर्व का अनुभव हमें फायदा पहुंचा रहा है. साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों में जो विश्वास डाला है, उससे फायदा पहुंचा है."
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "टीम में जो युवा खिलाड़ी हैं वो परिपक्व हो रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं. अनुभवी खिलाड़ी भी युवा खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख सकते हैं. यही क्रिकेट की खूबसूरती है."
ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 अप्रैल को हुए मैच में धवन तीन रन से शतक से चूक गए थे. उनकी टीम के साथी कॉलिन इंग्राम ने छक्का मार टीम को जीत दिला दी थी. लेकिन, धवन को इसे लेकर कोई मलाल नहीं है.
इस वाकये पर उन्होंने कहा, "मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. मैच जीतना ज्यादा अहम था. साथ ही मेरा विकेट पर खड़ा होना भी जरूरी था. अगर मैं आउट हो जाता तो मेरी टीम सिमट सकती थी और दबाव में आ सकती थी. मैं टीम को लाइन के पार ले जाना चाहता था, क्योंकि हमने कई मैच जीतते-जीतते हारे हैं."
आपको बता दें कि इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि तीन में हार का भी सामना करना पड़ा है. खास बात ये है कि दिल्ली ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है. दिल्ली का अगला मुकाबला गुरुवार 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ होगा.