WATCH DC vs KKR: अपने ही साथी की वजह से शतक से चूक गए शिखर धवन
IPL 2019: बीती रात शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 63 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली और वो शतक से 3 रनों से चूक गए.
![WATCH DC vs KKR: अपने ही साथी की वजह से शतक से चूक गए शिखर धवन ipl 2019 shikhar dhawan missed out on a century because of colin ingram six WATCH DC vs KKR: अपने ही साथी की वजह से शतक से चूक गए शिखर धवन](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-design-80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर दिल्ली और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने शानदार तरीके से सात विकेट से मुकाबला अपना नाम कर लिया.
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (65) और आंद्रे रसेल की तेज पारियों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. दिल्ली ने यह लक्ष्य 18.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दिल्ली की टीम की जीत के हीरो रहे शिखर धवन और दिल्ली के फैंस को कल इस जीत के बाद भी एक मलाल ज़रूर रहा होगा कि आखिर क्यों शिखर धवन अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
दरअसल धवन ने बीते दिन 63 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली और वो शतक से 3 रनों से चूक गए.
कैसे शतक चूके धवन: दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन के पास शतक बनाने का सुनहरा मौका था, 18वां ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली की टीम को 12 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी. जबकि धवन 95 रन बनाकर खुद स्ट्राइक पर थे.
19वें ओवर की पहली ही गेंद पर धवन ने एक रन बटोरा और कॉलिन इंन्ग्राम को स्ट्राइक दे दी. उन्होंने अगली ही गेंद पर चौका मारकर लक्ष्य के अंतर को कम कर दिया.
अगली गेंद पर इन्ग्राम ने एक रन लिया और स्ट्राइक फिर से धवन के पास आ गई, अब दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंदों में 6 रनों की ज़रूरत थी. धवन यहां से मैच को आसानी से खत्म भी कर सकते थे और अपना शतक भी पूरा कर सकते थे. लेकिन उन्होंने चौथी गेंद पर एक सिंगल लिया और फिर से स्ट्राइक इन्ग्राम के पास आ गई.
अब धवन के शतक पूरा करने के लिए 3 रन चाहिए थे. लेकिन इन्ग्राम ने अब धवन को मौका नहीं दिया और 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर ही छक्का लगाकर मैच अपनी टीम के नाम कर दिया.
जिसके बाद धवन अपने शतक से चूक गए.
देखें वीडियो:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)