एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2019: शिखर धवन ने पोंटिंग और गांगुली की जमकर की तारीफ, कहा- वो जानते हैं, मैच विजेता कैसे बनाते हैं
शिखर धवन कहते हैं कि टीम की सफलता का राज तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन है और इसी कारण टीम अंकतालिका में मजबूत स्थिति में बैठी है.
छह साल खराब प्रदर्शन और फिर नाम बदलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीज़न में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लिया. दिल्ली ने रविवार को अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से मात दे छह साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.
इससे पहले दिल्ली ने 2012 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन कभी इस तरह का नहीं रहा था कि वह प्लेऑफ में जगह बना पाए. इस साल दिल्ली ने कहानी बदली और वह 12 मैचों में 16 अंक हासिल करते हुए अंतिम-4 में पहुंचने वाली इस सीजन की दूसरी टीम बन गई है.
दिल्ली की इस सफलता में टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का अहम योगदान रहा है. बेशक इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसल और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी चर्चा में रही है, लेकिन धवन ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो चुप चाप अपने बल्ले से रन बनाते हुए दिल्ली को प्लेऑफ में ले गए. धवन ने अभी तक खेले 12 मैचों में 451 रन बनाए हैं.
धवन से जब इस सीजन दिल्ली की सफलता का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल दो दिग्गजों, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को दिया. यहां देखें, आईपीएल की अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.
धवन ने कहा, "टीम की सफलता में कोच काफी अहम किरदार निभाते हैं. पोंटिंग और दादा (गांगुली) के रूप में हमारे पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कप्तान रहते हुए अपनी टीमों को सफलता दिलाई है. वह जानते हैं कि किस तरह से रणनीति बनानी हैं. वह जानते हैं कि किस तरह से खिलाड़ी तैयार करने हैं और उन्हें आत्मविश्वास देना है."
धवन कहते हैं कि टीम की सफलता का राज तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन है और इसी कारण टीम अंकतालिका में मजबूत स्थिति में बैठी है.
उन्होंने कहा, "टीम काफी संतुलित है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छे खिलाड़ी हैं. शीर्ष क्रम में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, मैं और कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा कर रहे हैं. साथ ही विदेशी खिलाड़ियों ने भी अच्छा किया है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. ईशांत शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. यह सफलता पूरी टीम के योगदान का नतीजा है."
धवन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन उन्होंने दिल्ली की फ्रेंचाइजी में वापसी की जो उनका घर भी है. धवन ने कहा कि दिल्ली वापस आने से उन्हें काफी प्ररेणा मिली. इससे पहले धवन लीग के पहले सीजन में दिल्ली से खेले थे. तब टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है. मैं इस समय जिस फॉर्म में हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं 11 साल बाद टीम के साथ हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है. टीम अच्छा कर रही है और इससे खुशी में इजाफा हुआ है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion