चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि इस हार से उनकी टीम के खिलाड़ियों को उनकी असली स्थिति का पता चला.


दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ बुधवार को यहां एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में 80 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.


मैच के बाद अय्यर ने कहा, "जिस तरह से हमने लक्ष्य का पीछा किया उसकी अपेक्षा नहीं थी, लेकिन इससे हमारे बल्लेबाजों को उनकी असली स्थिति का पता चला. अच्छा हुआ कि यह इस स्तर पर हुआ और हर खिलाड़ी अगले मैच में सतर्क होकर खेलेगा."


मेजबान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम महज 17 ओवर में 99 रनों पर ही सिमट गई.


अय्यर ने कहा, "हम अपनी टीम की क्षमताओं को दोष नहीं देंगे, लेकिन निश्चित रूप से हमने स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेली. पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और चेन्नई को 170 के अंदर रोकना चाहिए था. यहां तक कि हमने बल्ले के साथ भी अच्छी शुरुआत की थी, हमें पहले भी कई बार बेहतरीन शुरुआत मिली है जिसे हम बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. छोटी चीजें हैं जिन पर हमें गौर करना होगा और अगले मैच में मजबूत प्रदर्शन करना होगा. मैं न खुद को दोष दूंगा और न ही टीम को."