इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीज़न में प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम इसी लय को आगे भी कायम रखना चाहेगी. दिल्ली ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रनों से हराकर सात साल बाद प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.
अय्यर ने मैच के बाद कहा, "हम टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी इसी लय को बनाए रखना चाहेंगे और इसी ऊर्जा के साथ खेलेंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमें अंडरडॉग समझा जा रहा था. हम हर मैच शुरू होने से पहले स्वयं भी इसी तरह से सोचते थे."
दिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. यहां देखें, आईपीएल की अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.
उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा अहसास है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहते थे. ऐसे में आज ये जानकर मैं काफी संतुष्ट हूं कि हम क्वालीफाई कर चुके हैं."
कप्तान ने साथ ही कहा, "ये काफी महत्वपूर्ण है कि हम अपने गेंदबाजों को अपना काम करने दें और ज्यादा उसमें दखल न दें. बल्लेबाजों पर भी ये लागू होता है. मैच में हर किसी ने अपनी भूमिका निभाई है और टीम को आगे लेकर गए हैं."
IPL 2019: DC के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने से गदगद हैं श्रेयस अय्यर, कहा- आगे भी हम इसी लय के साथ खेलेंगे
ABP News Bureau
Updated at:
29 Apr 2019 06:23 PM (IST)
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -