चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले आईपीएल सीज़न 12 के फाइनल के साथ इस साल का आईपीएल खत्म हो जाएगा. फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा.
लगभग दो महीने लंबे चले आईपीएल का आज अंत हो जाएगा लेकिन इस साल भी फैंस को इस हाइवोल्टेज टूर्नामेंट में जमकर रोमांच देखने को मिला. इस सीज़न बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने एक बार फिर से फैंस को बड़े-बड़े शॉट्स दिखाए साथ ही गेंदबाज़ों ने भी शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया.
लेकिन कुछ खिलाड़ी फिर भी ऐसे रहे जो इन सबी में इतना आगे निकल गए कि फिर इस सीज़न में तो उन्हें पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया.
आइये अब बात करते हैं आईपीएल सीज़न 12 में किस गेंदबाज़ की गेंदों पर नाचे बल्लेबाज़. इस सीज़न वैसे तो कई स्टार गेंदबाज़ों ने अपनी टीमों के लिए कमाल किया. लेकिन युवा सितारों से सजी दिल्ली के स्टार कगीसो रबाडा से आगे कोई नहीं निकल सका.
चोट और विश्वकप की वजह से टूर्नामेंट के बीच में ही वतन वापस लौट गए दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं. हालांकि उनके ही हमवतन इमरान ताहिर उन्हें पीछे छोड़ने से एक विकेट दूर हैं.
रबाडा इस सीज़न 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर ने 16 मैच में 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इमरान के शानदार प्रदर्शन को देखकर लगता है कि उनका आज भी खेलना तय है और अगर आज इमरान 2 विकेट चटका लेते हैं तो फिर वो इस सीज़न के पर्पल कैप होल्डर बन जाएंगे.
अगर इमरान आज विकेट निकाल लेते हैं, तो उन्हें पर्पल कैप और 10 लाख रुपए इनाम के रूप में मिलेंगे.
इस लिस्ट में राजस्थान के श्रेयस गोपाल 20 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जिनकी टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं चेन्नई के दीपक चाहर 19 वकेटों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं.