मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जाकर आईपीएल की डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का विजयरथ रुक गया है. कल रात खेले गए आईपीएल सीज़न 12 के 15वें मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम महज़ 133 रन ही बना सकी.


मुंबई के लिए बल्ले से सूर्यकुमार यादव (59) और क्रुणाल पांड्या (42) के अलावा अंत में हार्दिक पांड्या (25) और केरन पोलार्ड (17) ने शानदार पारियां खेलीं. जबकि गेंदबाज़ी में पांड्या(3 विकेट), मलिंगा(3 विकेट) और बहरनडॉर्फ(2 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर चेन्नई की राह मुश्किल कर दी.


लेकिन जिस वक्त मुंबई की टीम चेन्नई के सामने ये लक्ष्य रख रही थी तब हार्दिक पांड्या की पारी ने सभी का दिल जीत लिया. हार्दिक पांड्या ने महज़ 8 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 25 रनों की नाबाद पारी खेली.


ब्रावो के आखिरी ओवर में आए पांड्या के दो छक्के में से एक छक्का तो ऐसा रहा जिसने खुद एमएस धोनी को भी हैरान कर दिया. जी हां, ब्रावो ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर पांड्या ने ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट खेला जो कि सीधे छह रनों के लिए चया गया.


पांड्या ने मैच के बाद बताया कि वो इस शॉट पर बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं और वो ऐसी उम्मीद भी कह रहे थे कि माही मैच के बाद आकर उन्हें कहेंगे कि बढ़िया शॉट.


पांड्या ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं इस पर काम कर रहा हूं, लोग मुझे स्टम्पस पर गेंदबाज़ी करने का प्लान करता है, ये उसके खिलाफ काम करता है. ये शॉट आसान नहीं है, लेकिन मेरे बैट स्विंग से ये आसान हो जाता है. मैंने एमएस को ऐसा खेलते कई बार देखा है वो मेरे आदर्श हैं, मैं उन्हें कॉपी करने की कोशिश करता हूं.''


देखें पांड्या का वो शॉट और रिएक्शन: