इंडियन प्रीमिर लीग के सीज़न 12 के अहम मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी. जहां एक तरफ चेन्नई की टीम अब तक आठ में से सात मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम ने अब तक सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और वो छठे स्थान पर है.
चेन्नई ने अपने पिछले मैच में रविवार को दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम के अधिकतर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिनमें खुद कप्तान धोनी के अलावा, शेन वाटसन, फॉफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना शामिल हैं.
वहीं, गेंदबाजी में लेग स्पिनर इमरान ताहिर आठ मैचों में 13 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उनके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और दीपक चाहर भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
दूसरी तरफ सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ तालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैदराबाद की कोशिश लीग में अपनी स्थिति सुधारने की होगी.
कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?
आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा.
कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?
ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स
मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.
कहां देख सकते हैं मैच?
टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं ये मुकाबला.