बुधवार रात हुए रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को दो विकेटों से हरा दिया और क्वालिफायर-2 में जगह बना ली. दिल्ली इस मुकाबले को जीतने में तो कामयाब हो गई, लेकिन अमित मिश्रा जिस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटे वो चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि मुकाबले के ओखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 5 रनों की ज़रूरत थी. गेंद खलील अहमद के हाथ में थी. खलील ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन दिए. अब आखिरी तीन गेंदों पर दिल्ली को जीतने के लिए दो और स्कोर बराबर करने के लिए एक रन की ज़रूरत थी.

चौथी गेंद पर दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा स्ट्राइक पर थे. खलील ने गेंद डाली लेकिन अमित मिश्रा उस पर शॉट नहीं खेल पाए. बॉल कीपर के दस्तानों में गई, इस दौरान मिश्रा रन लेने के लिए दौड़ पड़े. उधर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नॉन स्ट्राइक से दौड़ कर आ रहे ट्रेंट बोल्ट को रन आउट करने के लिए थ्रो किया, लेकिन वो निशाने पर नहीं लगी.

साहा की थ्रो सीधा खलील के हाथ में थी, खलील ने गेंद उठाकर अमित मिश्रा को रन आउट करने के लिए विकेट की तरफ थ्रो किया, लेकिन उसी वक्त अमित मिश्रा जो कि रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, वो अपनी लाइन से हटकर विकेट के सामने आ गए.



इस पर खलील समेत सभी खिलाड़ियों ने आपत्ती जताई और आउट की अपील की. हालांकि पहले अंपायरों को लगा कि ये कैच के लिए अपील की गई है. ऐसे में चेक करने के बाद उन्हें नोट आउट दे दिया गया, लेकिन जब विवाद बढ़ा तो दोबारा इस वाकये को थर्ड अंपायर ने गौर से देखा.

बार बार वीडियो को देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पाया कि अमित मिश्रा जानबूझकर स्टंप्स की लाइन में आ गए ताकि थ्रो विकेटों पर न लगे. क्रिकेट की भाषा में इसे ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट कहा जाता है. लिहाजा उन्हें आउट करार दे दिया गया.

आपको बता दें कि अमित मिश्रा इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ नहीं. आईपीएल में इससे पहले पुणे वॉरियर्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए यूसुफ पठान भी ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड को लेकर आउट दिए जा चुके हैं.





आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. बाद में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक और ऋषभ पंत के 49 रनों की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद को दो विकेटों से हराकार क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया है.