आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. बाद में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक और ऋषभ पंत के 49 रनों की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद को दो विकेटों से हराकार क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया है.
एक्सप्लोरर
Advertisement
SRH vs DC: दिल्ली अपने अच्छे खेल से नहीं, हमारे खराब खेल से जीती: केन विलियम्सन
IPL 2019, SRH vs DC: इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. बाद में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक और ऋषभ पंत के 49 रनों की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद को दो विकेटों से हराकार क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया है.
आईपीएल-12 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसी कारण दिल्ली की टीम आगे जाने की हकदार है.
सनराइजर्स को रोमांचक मुकाबले में दिल्ली के हाथों दो विकेट से हार मिली. मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ. सनराइजर्स ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने आठ विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवरों में हासिल कर लिया.
मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "162 रन काफी थे. इस विकेट पर इतने रनों का बचाव किया जा सकता था. मैं मानता हूं कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले और इसी कारण हमारी हार हुई. दिल्ली की टीम अच्छे खेल की बदौलत नहीं बल्कि हमारे खराब खेल के कारण जीती. यह काफी निराशाजनक है."
विलियम्सन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम के खिलाड़ी इस हार से सीख लेंगे और नए सीजन में बेहतर तैयारी के साथ सामने आएंगे.
बकौल विलियम्सन, "एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हम काफी अच्छी तरह आकार ले रहे हैं और विकास की यह प्रक्रिया जारी रहेगी. हमें इस हार से सबक लेकर आगे की ओर देखना होगा और नए सीजन में नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरना होगा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion