एक्सप्लोरर
Advertisement
SRH vs KXIP: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हैदराबाद में वॉर्नर ने की रनों की बरसात, पंजाब को मिला 213 का लक्ष्य
SRH vs KXIP: टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद तेज़ तर्रार रही. पहले छह ओवर के पावर प्ले में रिद्धिमान साहा के साथ वॉर्नर ने स्कोर बोर्ड पर 77 रन जड़ दिए. साहा 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर मुरुगन अश्विन को अपना विकेट दे बैठे.
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले आज आईपीएल में अपने आखिरी मुकाबले में डेविड वॉर्नर किंग्स एलेवन पंजाब के गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे. उन्होंने 56 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली. आखिरी के ओवरों में केन विलियमसन और मोहम्मद नबी 200 के स्ट्राइक रेट से खेले, जिसकी मदद से हैदराबाद ने पंजाब को 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद तेज़ तर्रार रही. पहले छह ओवर के पावर प्ले में रिद्धिमान साहा के साथ वॉर्नर ने स्कोर बोर्ड पर 77 रन जड़ दिए. साहा 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर मुरुगन अश्विन को अपना विकेट दे बैठे.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मनीष पांडे भी रंग में दिखे. उन्होंने वॉर्नर के साथ 82 रनों की साझेदारी की. मनीष 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार हुए. अश्विन ने इसी ओवर में खतरनाक होते जा रहे वॉर्नर को भी आउट कर दिया. वॉर्नर ने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के जड़े.Innings Break!
81 runs by David Warner as the @SunRisers post a formidable total of 212/6 on board. Will #KXIP chase this down?#SRHvKXIP pic.twitter.com/J2PwCFQgMc — IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2019
मोहम्मद नबी ने दो छक्कों की मदद से 10 गेंदों पर 20 रनों की अहम पारी खेली. कप्तान विलियमसन ने भी 7 गेंदों पर 14 रन बनाए. इन दोनों को शमी ने 19वें अपना शिकार बनाया. आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने राशिद खान को बोल्ड कर मैच में अपना पहला विकेट लिया. विजय शंकर 7 और अभिषेक शर्मा 5 रनों पर नाबाद लौटे. पंजाब की तरफ से मुजीब महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 66 रन दिए. शमी और कप्तान अश्विन को दो-दो तो मुरुगन अश्विन और अर्शदीप को एक एक सफलता हाथ लगी.The @SunRisers' Run Machine @davidwarner31 is our key performer for his brilliant knock of 81 off 56 deliveries.#SRHvKXIP pic.twitter.com/w2wSVMdVSF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement