टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद तेज़ तर्रार रही. पहले छह ओवर के पावर प्ले में रिद्धिमान साहा के साथ वॉर्नर ने स्कोर बोर्ड पर 77 रन जड़ दिए. साहा 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर मुरुगन अश्विन को अपना विकेट दे बैठे.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मनीष पांडे भी रंग में दिखे. उन्होंने वॉर्नर के साथ 82 रनों की साझेदारी की. मनीष 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार हुए. अश्विन ने इसी ओवर में खतरनाक होते जा रहे वॉर्नर को भी आउट कर दिया. वॉर्नर ने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के जड़े.
मोहम्मद नबी ने दो छक्कों की मदद से 10 गेंदों पर 20 रनों की अहम पारी खेली. कप्तान विलियमसन ने भी 7 गेंदों पर 14 रन बनाए. इन दोनों को शमी ने 19वें अपना शिकार बनाया. आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने राशिद खान को बोल्ड कर मैच में अपना पहला विकेट लिया. विजय शंकर 7 और अभिषेक शर्मा 5 रनों पर नाबाद लौटे.
पंजाब की तरफ से मुजीब महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 66 रन दिए. शमी और कप्तान अश्विन को दो-दो तो मुरुगन अश्विन और अर्शदीप को एक एक सफलता हाथ लगी.