इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 48वें मुकाबले में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और किंग्स एलेवन पंजाब की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे के आमने सामने हैं. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. इस सीज़न इन दोनों टीमों की ये दूसरी टक्कर है. मोहली में हुए पहले मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेटों से बाज़ी अपन नाम की थी.

आज के मुकाबले में पंजाब की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. प्रभसिमरन सिंह आज अपना डेब्यू करेंगे. इसके अलावा मुजीब-उर-रहमान और अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गई है. वहीं, हैदराबाद ने भी इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और संदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. जबकि दीपक हूडा, शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल को बाहर किया गया है.




इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी मज़बूत करना चाहेंगी. सीज़न 12 में दोनों ही टीमों ने अब तक 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों ही टीमों को पांच मैचों में जीत तो पांच में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीमें अपना पिछला दोनों मुकाबला हारकर एक दूसरे से भिड़ रही हैं.




सनराइज़र्स हैदराबाद नेट रन रेट के आधार पर इस वक्त अंकतालिका में चौथे पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम नेट रन रेट कम होने की वजह से छठे नंबर पर है. आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर आज हैदराबाद के लिए इस सीज़न में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे. आगामी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े की खातिर उनको यहां से रवाना होना है. यहां देखें, आईपीएल की अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.




किंग्स एलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुजीब-उर-रहमान, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

सनराइज़र्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, संदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार.