IPL 2019: अल्जारी जोसेफ की रिकॉर्ड गेंदबाजी से मुंबई ने हैदराबाद को 40 रन से हराया
आईपीएल सीजन-12 के 19वें मैच में अल्जारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के दमपर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को लो स्कोरिंग मुकाबले में 40 रन से हरा दिया.
केरन पोलार्ड और फिर अल्जारी जोसेफ की खतरनाक गेंदबाजी के दमपर मुंबई इंडियंस ने लो स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया. सीजन-12 के 19वें मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई लेकिन मुंबई ने अपने गेंदबाजों के बदौलत इस आसान लक्ष्य को बचा लिया और हैदराबाद की पूरी टीम को 17.4 ओवर में 96 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.
मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवरों में महज 12 रन और एक मेडन के साथ कुल छह विकेट अपने नाम कर टीम को शानदार जीत दिलाई. अल्जारी जोसेफ का आईपीएल में यह पहला मैच था.
इसके साथ ही जोसेफ आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके सोहेल तनवीर के नाम था जिन्होंने चार ओवरों में 14 रन देकर छह विकेट लिए थे.
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को डेविड वार्नर (15) और जॉनी बेयरस्टो (16) ने तेज शुरुआत जरूर दी, लेकिन यह दोनों ज्यादा देर तक विकेट पर पैर नहीं जमा सके. बेयरस्टो लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद को जोर से मारने के प्रयास में चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 33 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों लपके गए.
अगले ओवर की पहली गेंद पर इसी स्कोर पर जोसेफ ने वार्नर को बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया.
विजय शंकर (5) ने आते हुए एक चौका जरूर लगाया लेकिन वह 42 के कुल स्कोर पर जोसेफ का दूसरा शिकार बने. मनीष पांडे (16) और यूसुफ पठान (0) कुछ खास नहीं कर पाए. हैदराबाद ने अपने पांच विकेट 62 के कुल स्कोर तक खो दिए थे.
यहां से बचे पांच में से चार विकेट और लेकर जोसेफ ने हैदराबाद का पुलिंदा बांध दिया. उनके अलावा राहुल ने दो विकेट लिए. जेसन बेहरनडॉर्फ और बुमराह को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. मुंबई शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन एक पोलार्ड डट कर बल्लबाजी करते हुए टीम को 135 रन स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे.
पोलार्ड की पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. उनके अलावा मुंबई का कोई और बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका ना ही विकेट पर टिक सका.
रोहित शर्मा (11) और क्विंटन डी कॉक (19) ने जिस तरह से शुरुआत की थी उससे लगा था कि मुंबई एक अच्छे स्कोर की ओर जाएगी, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा मुंबई ओवर दर ओवर बिखरती चली गई.
रोहित चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 21 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी का शिकार बने. यहां से रन गति पर भी ब्रेक सा लग गया. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (7) को पवेलियन भेज दिया.
सिद्धार्थ कौल ने डी कॉक को 43 के कुल स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. क्रुणाल पांड्या और इस मैच में युवराज सिंह के स्थान पर आए ईशान किशन ने टीम को संभालने की कोशिशें कीं. इस जोड़ी ने सिर्फ 20 रन ही जोड़े थे कि सिद्धार्थ ने क्रुणाल (6) को बेयरस्टो के हाथों कैच करा मुंबई को चौथा झटका दिया. दो रन बाद ईशान (17)रन आउट हो गए.
हार्दिक पांड्या भी इस मैच में विफल रहे और 14 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए. 97 के कुल स्कोर पर राहुल (10) भी पवेलियन लौट लिए. यहां से पोलार्ड ने आखिरी के दो ओवरों में 39 रन बटोर मुंबई को ठीक-ठाक मकाम दिया.
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ ने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर, संदीप, नबी, राशिद को एक-एक सफलता मिली.