IPL 2019, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, मुंबई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल सीजन-12 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहा है.
अपने घरेलू मैदान पर खेल रही हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया. वहीं मुंबई की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.
मुंबई ने इस मैच में युवराज सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है. युवराज की जगह पिछले सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान किशन को मौका दिया गया. इशान किशन सीजन-12 में अपना पहला मैच खेलेंगे.
वहीं युवराज के अलावा मुंबई के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. मलिंगा की जगह टीम में अल्जारी जोसेफ को मौका दिया गया है. अल्जारी आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे.
टीमें:
हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह.