आईपीएल के 12वें सीजन के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इस नए सीजन में सभी आठ फ्रेंचाइजी कुल 70 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगे. हालांकि सीजन-12 के लिए कुल 1003 तीन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

इसके साथ ही इस सीजन के लिए कई खिलाड़ियों ने अपने बेस प्राइज में भी बदलाव किया है. नए सीजन के ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बेस प्राइज में भारी कटौती की है.

इस लिस्ट में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज युवराज सिंह का भी नाम शामिल है. युवराज सिंह ने सीजन-12 के ऑक्शन के लिए अपने बेस प्राइज को दो करोड़ से घटा कर अब एक करोड़ कर दिया है.

इस तरह इस सूची में भारत और विदेशी मिलाकर कुल 16 प्लेयर हैं जिन्होंने अपने बेस प्राइज में बदलाव किया है.

2 करोड़ 1.5 करोड़ 1 करोड़ 75 लाख 20 लाख
कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड) जयदेव उनादकट युवराज सिंह इशांत शर्मा सरफराज खान
सैम करन (इंग्लैंड) - ऋद्धिमान साहा - -
कॉलिन इंग्रम (साउथ अफ्रीका) - मोहम्मद शमी - -
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - अक्सर पटेल - -
शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया) - - - -
एंजलो मैथ्यूज (श्रीलंका) - - - -
ब्रैंडन मैक्लम (न्यूजीलैंड) - - - -
डार्सी शॉट (ऑस्ट्रेलिाय) - - - -
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) - - - -

आईपीएल सीजन-12 के लिए भारत से पूर्वोत्तर के राज्यों, उत्तराखंड और बिहार के क्रिकेटरों के साथ 232 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्टर खिलाड़ियों में से 800 ने अबतक किसी ने भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है जिसमें 746 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

विदेशियों में ऑस्ट्रेलिया के 35 जबकि अफगानिस्तान के 27 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका के 59 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अमेरिका, हांगकांग और आयरलैंड का एक-एक खिलाड़ी इस शुरुआती सूची में शामिल है.

नीलामी के लिए इस सूची में छंटनी की जाएगी और फ्रेंचाइजियों को अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है.