चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले आईपीएल सीज़न 12 के फाइनल के साथ इस साल का आईपीएल खत्म हो जाएगा. फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा.


लगभग दो महीने लंबे चले आईपीएल का आज अंत हो जाएगा लेकिन इस साल भी फैंस को इस हाइवोल्टेज टूर्नामेंट में जमकर रोमांच देखने को मिला. इस सीज़न बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने एक बार फिर से फैंस को बड़े-बड़े शॉट्स दिखाए साथ ही गेंदबाज़ों ने भी शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया.


लेकिन कुछ खिलाड़ी फिर भी ऐसे रहे जो इन सबी में इतना आगे निकल गए कि फिर इस सीज़न में तो उन्हें पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया.


पहले हम बात करते हैं आईपीएल सीज़न 12 के ऑरेंज कैप होल्डर की. लगभग एक साल के बैन के बाद आईपीएल में खेलने आए डेविड वॉर्नर ने इस सीज़न कुछ इस तरह बल्लेबाज़ी की कि मानो उन्हें किसी से बदला लेना हो.


डेविड वॉर्नर इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने इस बार 12 पारियों में 69.20 के लाजवाब औसत से 692 रन बनाए. जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे.


वॉर्नर अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगी स्टेज में ही अपने वतन वापस लौटना पड़ा. इसके बाद उनकी टीम भी बाहर हो गई. लेकिन फिर भी डेविड वॉर्नर इस सीज़न ऑरंज कैप जीतते नज़र आ रहे हैं.


उनके आसपास भी कोई बल्लेबाज़ नहीं दिख रहा. दूसरे, तीसरे, चौथे नंबर पर मौजूद केएल राहुल(593), शिखर धवन(521) और आंद्रे रसेल(510) की टीमें बाहर हो चुकी हैं. जबकि पांचवे नंबर पर मौजूद क्विंटन डी कॉक वॉर्नर से 192 रन पीछे हैं और टी20 फॉर्मेट में सिर्फ एक मैच में इतने रन बना पाना मुमकिन नहीं है.


ऐेसे में इस सीज़न ऑरेंज कैप होल्डर कौन होगा इसकी स्थिति साफ हो गई है.


इस बार ऑरेंज कैप विजेता को 10 लाख रुपये की रकम दी जाएगी. इस सीज़न डेविड वॉर्नर ही इस खिताब पर कब्ज़ा जमाते दिख रहे हैं.