आईपीएल 2019 के सीज़न के लिए बीसीसीआई ने पहले शेड्यूल का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने पहले दो हफ्ते के शेड्यूल का ऐलान किया है. आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.
हालांकि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि इस शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं.
23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच कुल 17 मुकाबले होंगे. जिसके मुकाबले कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और मोहाली में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल के ऐलान के साथ ही ये साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आगे के शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि अब तक चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है इससे पूरे आईपीएल के शेड्यूल को जारी करने में विलंभ किया जा रहा है.
दरअसल ऐसी संभावनाएं हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 के अप्रैल या मई महीने में हो सकता है. जबकि आगामी आईपीएल भी मार्च, अप्रैल और मई में खेला जाना है क्योंकि इसके बाद मई के आखिर में क्रिकेट विश्वकप होना है.
पहले दो हफ्तें में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोड़ बाकी सभी टीमें चार-चार मुकाबले में खेलेंगी. जबकि सभी टीमें दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर जबकि दो बाहर खेलेंगी. सिर्फ दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम घर में तीन मैच खेलेगी.
आईपीएल का पहले दो हफ्तों का शेड्यूल: