आईपीएल सीज़न 12 के शुरुआती दौर में कुछ टीमों ने जीत दर्ज कर ली है तो कई तीन मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली की आरसीबी अपना खाता खोलने के लिए भी तरस रही है.
विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने शुरुआती चारों मैच गंवा दिए हैं, ऐसे में आज उनकी कोशिश होगी कि वो ना सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाए बल्कि अपना खोया आत्मविश्वास भी हासिल करे. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर ने विराट को एक अहम सलाह दे डाली है. लिटिल मास्टर ने विराट को एमएस धोनी की चैन्नई टीम से सीख लेने की बात कही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए गावस्कर ने कहा है कि ''विराट की बैंगलोर टीम को चेन्नई सुपर किंग्स से सीख लेनी चाहिए. भले ही चेन्नई की टीम को मुंबई से हार मिली हो लेकिन धोनी की टीम ये बात अच्छे से जानती है कि उसे गिरकर फिर से कैसे उठना है. बिल्कुल ऐसी ही कला विराट की टीम को भी सीखने की जरूरत है.''
वहीं सुनील गावस्कर ने आरसीबी के इस खराब प्रदर्शन के लिए बैंगलोर टीम का सिर्फ दो बल्लेबाज़ पर निर्भर होने को बताया. उन्होंने कहा कि आरसीबी की टीम पूरी तरह से विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर निर्भर है इस वजह से उन्हें ऐसे प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ''आरसीबी को देखकर लगता है कि विराट और एबी डीविलियर्स के आउट होने के बाद टीम के पास उठने की क्षमता ही नहीं है.''
इसके साथ ही गास्कर को बैंगलोर टीम की गेंदबाज़ी में भी वो दम नहीं दिखता जो उन्हें बाकी टीमों के सामने टिका सके. उन्होंने लिखा, ''आरसीबी की एक बहुत गंभीर समस्या ये भी है कि उनके पास कोई बोलिंग अटैक ही नहीं है. युजवेन्द्र चहल के अलावा कोई भी ऐसा गेंदबाज़ नज़र नहीं आता तो विरोधी टीम को रन बनाने से रोक सके.''