IPL 2019: आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
आईपीएल 2019 में सात मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन-12 में दूसरी जीत मिली है. इस जीत के साथ ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
विराट आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आरसीबी की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली के नाम अबतक कुल 5326 रन दर्ज हो गए हैं.
आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सुरेश दूसरे नंबर पर हैं. रैना चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए 4351 बना चुके हैं. हालांकि रैना आईपीएल के दो सीजन में गुजरात लायंस की तरफ से खेल चुके हैं.
केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम को 10 रन से जीत मिली. कोहली ने अपनी इस पारी में 58 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. कोहली अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए.
कोहली के अलावा मोइन अली ने 28 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली. मोइन ने महज 24 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. मोइन अपनी इस पारी में पांच चौके और छह छक्के भी जड़े.
कोहली और मोइन के अलावा आखिरी में मार्कस स्टोयनिस ने 8 गेंद में 17 रनों की नाबाद पारी खेली.