भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.


विराट कोहली से पहले भारत के सुरेश रैना भी टी-20 क्रिकेट में आठ हजार से अधिक रन बना चुके हैं. रैना ने इस फॉर्मेट में अबतक कुल 8110 रन चुके हैं.


आपको बता दें कि साल 2007 में टी-20 में डेब्यू करने वाले कोहली 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किये. वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं.


इतना ही नहीं कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा. महेंद्र सिंह धोनी (5375) ने टी20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाये हैं.


कोहली से पहले टी20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरेन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वार्नर (8375) और रैना शामिल हैं.