इंडियंन प्रीमियर लीग 2019 के 28वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया. सीजन-12 में लगातार 6 हार के बाद बेंगलोर की टीम की यह पहली जीत थी. हालांकि इस जीत के साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली को 12 लाख रूपए की चपत भी लगी.


दरअसल पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया. विराट कोहली इस सीजन में तीसरे ऐसे कप्तान हैं जिन पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है.


विराट से पहले इस सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लग चुका है.


पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. आईपीएल के नियम के अनुसार रात आठ बजे शुरु होने वाले मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को रात 9 बजकर 45 मिनट तक अपनी पारी समाप्त करनी होती है लेकिन पंजाब के खिलाफ आरसीबी की टीम ऐसा नहीं कर पाई.


इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंजाब के लिए सबसे अधिक क्रिस गेल ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली और एक रन से अपना शतक चूक गए.


वहीं 174 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम ने कप्तान कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (59) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 2 विकेट खोकर 19.2 में इसे पूरा कर लिया.