इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.


बेंगलोर ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.


मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "इस समय इंटरव्यू देना बहुत अच्छा लग रहा है. मैच जीतकर बहुत खुशी हुई. पिछले कुछ मुकाबलों में किस्मत हमारे साथ नहीं थी. यह नहीं कहूंगा कि हम हर मैच में बदकिस्मत थे, लेकिन हमें कुछ मैच जीतने चाहिए थे. इतनी निराशा झेलने के बाद, लड़के फिर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और हमने इसी बारे में बात की."


कोहली ने मैच की स्थिति पर कहा, "हमने सोचा था कि 190 का स्कोर अच्छा होगा और हम उन्हें 170 पर ही रोकने में कामयाब रहे. आठ ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लेना बेहतरीन प्रदर्शन था. हम जानते थे कि क्रिस गेल अंत तक बल्लेबाजी करेंगे. हमें डॉट बॉल डालने के बहुत मौके मिले. हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो हम उन्हें रोक सकते हैं."


इस जीत के बावजूद बेंगलोर दो अंकों के साथ आखिरी पायदान पर बना हुआ है.