IPL 2019 RCB vs SRH: इस खिलाड़ी को अगले सीज़न भी टीम में देखना चाहते हैं विराट कोहली
IPL 2019: विराट कोहली ने भी हेटमायर के खेल की तारीफ की और ये इशारा दिया कि अगले सीज़न भी वो शेमरोन हेटमायर को आरसीबी के लिए खेलते देखना चाहेंगे.
आईपीएल सीज़न 12 में हार के साथ शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जीत के साथ किया है. बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया.
इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया.
हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 70) की टिकाऊ पारी के दम पर बेंगलोर के सामने 176 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है.
बेंगलोर की इस शानदार जीत के हीरो शिमरेन हेटमायेर और गुरकीरत सिंह रहे. इन दोनों ने टीम को बेहद खराब स्थिति में बाहर निकालते हुए चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की. हेटमायेर ने 47 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. गुरकीरत ने 48 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए.
इस जीत के बाद विराट कोहली ने भी हेटमायर के खेल की तारीफ की और ये इशारा दिया कि अगले सीज़न भी वो शेमरोन हेटमायर को आरसीबी के लिए खेलते देखना चाहेंगे.
विराट ने मैच के बाद कहा, ''अगर आईपीएल के सेकेंड हाफ के हमारे खेल को देखें तो हमने बिल्कुल वैसा प्रदर्शन किया जैसा हम पहले हाफ में करना चाहते थे. पहले लगातार छह मैच गंवाने के बाद वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. भले ही आप सिर्फ दो मैच जीतो लेकिन वो ज़रूरी होता है. हालांकि फिर भी लड़कों ने बाद में जैसा खेल दिखाया वो काबिल ए तारीफ है.''
विराट ने साथ ही कहा, ''भले ही हम जहां पर टूर्नामेंट को खत्म करना चाहते थे वो नहीं कर पाए लेकिन फिर भी हमने दूसरे सत्र में जैसा खेल दिखाया उस लिहाज़ से हमारे लिए ये बहुत खराब सीज़न नहीं रहा. भले ही हमारे लिए बहुत ज्यादा खुशी नहीं हो लेकिन हमने जिस तरह से वापसी की उस पर और युवा खिलाड़ियों ने जैसा खेल दिखाया उस पर हमें गर्व है.''
इसके बाद विराट ने कल के मुकाबले पर कहा, ''आज भी जब मैं और एबी आउट हो गए तो विरोधी टीम ने भी मैच को आसानी से ले लिया. लेकिन हम जानते थे कि मैच अभी खुला है. हम जानते हैं कि हेटी(हेटमायर) कैसे खेलता है, और उम्मीद करते हैं कि अगले साल भी वो ऐसा ही खेले.''