बदलाव के दौर से गुजर रहे किंग्स इलेवन पंजाब में एक और बदलाव देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी. सहवाग अब अगले आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे.


पिछले तीन सीजन से वह टीम के मेंटर रहे थे.


न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज की जगह इस हफ्ते के शुरू में दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था जिसके बाद किंग्स इलेवन में सहवाग की स्थिति पर संशय बने हुए थे.


सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब में दो सीजन में बतौर खिलाड़ी और तीन सजीन में बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया. किंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिये टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनायें देता हूं.’’