दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर तक गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन रन से शिकस्त दी.


कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 185 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर इतने ही रन बनाए जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया.


दिल्ली ने सुपर ओवर में 10 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता केवल सात रन ही बना पाई. इस सीजन दिल्ली की यह दूसरी जीत है.


सुपरओवर में दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे कगीसो रबाडा रहे जिन्होंने सुपरओवर में केकेआर की टीम को 11 रनों का लक्ष्य हासिल करने नहीं दिया. इस जीत के बाद रबाडा बताया कि केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवरों में उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होने वाला है. उन्होंने बताया कि वो तो धवन के साथ रिलेक्स कर रहे थे.


रबाडा ने मैच के बाद कहा, ''मैं ऊपर धवन के साथ बैठकर हल्के पलों का लुत्फ उठा रहा था. हम बात कर रहे थे कि ये मैच हमारा है, लेकिन आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट एक फनी गेम है. इसलिए मैंने शिखर से कहा कि चलों नीचे चलते हैं और टीम को सपोर्ट करते हैं.''


इतना ही नहीं सुपरओवर डालने वाले रबाडा ने बताया कि जब मैच टाई हुआ तो वो अपने शॉर्ट्स में बैठे थे.


रबाडा ने कहा, ''इसके बाद मैं इधर-उधर देखने लगा कि कौन गेंदबाज़ी करेगा और जेम्स होप्स ने मुझे कहा कि जाओ और तैयार हो जाओ. मैं ऊपर गया और मैं अब भी पूरी तरह से श्योर नहीं था कि कौन गेंदबाज़ी करेगा. क्रिस मोरिस भी तैयार था. मुझे लगा कि मुझमे या उसमें कोई होगा जबकि संदीप भी हो सकता है. लेकिन तभी उन्होंने कहा कि तुम सुपरओवर में गेंदबाज़ी करोगे.''



इसके बाद रबाडा ने मैदान पर उतरकर जैसा प्रदर्शन किया वो सभी जानते हैं.